हरिद्वार। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पटाखे चलाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर मोहल्ला निवासी एक युवक की गणेश चौक के पास पटाखों और अन्य सामान की दुकान है। गणेशपुर निवासी एक व्यक्ति गणेश चौक के पास ही पटाखे चलाने लगा। जिसे दुकान लगाई युवक ने मना किया। जिसके बाद पटाखे चलाने वाले व्यक्ति से दुकानदार की बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पाकर दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ कोतवाली भी ले गई।
You may also like
'अनंत सिंह अपराधी तो आनंद मोहन साधु हैं क्या? आरके सिंह भूमिहार-राजपूतों में आग लगा रहे', गरम अलख बाबा की बतकही पढ़िए
गन नहीं फटी तो झांका… कार्निया को चीरता हुआ निकला कार्बाइड, सस्ती बंदूक मचा रही तबाही, सैकड़ों की आंखें खराब
आईसीसी रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार, यहां हुआ फेरबदल
संजय निषाद को बाहुबलियों का सहारा! धनंजय सिंह, बृजेश सिंह पर भरोसा, कहीं ये संदेश तो नहीं
'संजय दत्त को था हथियारों का क्रेज़' उज्ज्वल निकम ने मुंबई धमाकों और क़साब के बारे में क्या-क्या बताया?