मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र के प्रभाव जी में एक निर्माणाधीन मदरसे को अवैध बताते हुए इसे तोड़े जाने की मांग की है। मामले में भाजपा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सावरा, नालासोपारा के विधायक राजन नाइक, वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित, बोइसर के विधायक विलास तरे, मीरा भायंदर-वसई विरार के पुलिस आयुक्त, स्थानीय वालीव पुलिस और मनपा प्रभाग समिति जी के सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर मामले में कड़ी आपत्ति जताई है।भाजपा नेता एड. प्रदीप पांडेय ने पत्र में कहा है कि वसई-विरार शहर मनपा के प्रभाग समिति जी के अंतर्गत वालीव क्षेत्र में सातिवली से तुगांरफाटा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक मदरसा का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रभाग जी के अधिकारियों को है। उन्होंने नोटिस भी जारी किया है, पर मदरसे का निर्माण कार्य रोका नहीं जा सका है। भाजपा नेता पांडेय ने चिंता जताते हुए कहा कि यह रास्ता वसई स्टेशन से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की ओर जाने वाला दूसरा मुख्य मार्ग है। अवैध तरीके से इस मदरसे के निर्माण के बाद भविष्य में रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा सकेगा। इससे भविष्य में यातायात की समस्याओं का गंभीर परिणाम देखने को मिल सकता है। मामले में मनपा का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन