भागलपुर । पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाना नवगछिया के बाजार में बीते रात व्यवसायी विनय गुप्ता के हत्या के विरोध में सोमवार को नवगछिया के बाजार बंद रहे। व्यवसायियों ने हत्या के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
नवगछिया के हड़िया पट्टी स्थित किराना दुकानदार विनय गुप्ता को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी। उस समय पूरा बाजार धीरे-धीरे सिमट रहा था। विनय गुप्ता अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक जिसने अपने चेहरे को रूमाल से ढक रखा था, दुकान में दाखिल हुआ और बेहद करीब से विनय गुप्ता की कनपटी में गोली दाग दी। गोली की आवाज से बाजार में दहशत का माहौल हो गया। पास के दुकानदार दौड़कर आए लेकिन तब तक हत्यारा दुर्गा मंदिर रोड होते हुए इत्मीनान से फरार हो चुका था। विनय गुप्ता एक सज्जन व्यवसायी, समाजसेवी और परिवार के स्तंभ नौ वर्ष पूर्व एक बच्ची वीरा को गोद लिया था। तीन साल पहले जुड़वा संतान राघव और एक बेटी का जन्म हुआ। उधर पत्नी रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जमीन खरीद को लेकर बड़ा लेनदेन हुआ था,जिसमें विनय गुप्ता को धमकी भी दी जा रही थी। प्रथम दृष्टया हत्या को भाड़े के शूटर द्वारा अंजाम दिया गया प्रतीत हो रहा है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस फुटेज खंगाल रही है। हत्या के विरोध में बाजार पूरी तरह बंद रहा। व्यवसायियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना के बाद से राजनीतिक और सामाजिक नेतृत्व भी सक्रिय हो गए हैं। जनप्रतिनिधि ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
You may also like
क्या आप जानते हैं अनु अग्रवाल को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड? जानें इस खास समारोह के बारे में!
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हिंदी फिल्म उद्योग की रचनात्मकता पर उठाए सवाल
रश्मिका मंदाना का नया व्लॉग: शूटिंग के दिन की मजेदार झलक!
Raid 2: पहले पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा
भाजपा नेता रविन्द्र रैना का सेना के जवानों के साथ वाले वीडियो पर विपक्ष ने घेरा, कहा- इन्हें आतंकवादी हमले का...