चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्सलेन पर मंगलवार रात को भीषण हादसा हो गया। ट्रक एवं ट्रेलर की टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रेलर के केबिन में लगी आग से चालक जिंदा जल गया। ट्रेलर चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। ना ही बाहर से राहगीर उसकी मदद कर पाए। पुलिस ने इसके शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। ट्रेलर मालिक से संपर्क कर इसके परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद करीब तीन घंटे मार्ग बंद रहा और यातायात डायवर्ड करना पड़ गया।
गंगरार पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक शैतान सिंह ने बताया कि बीती रात को चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। ट्रक एवं ट्रेलर दोनों एक ही लेन पर एक ही दिशा में जा रहे थे। गंगरार कोर्ट के सामने ट्रक एवं ट्रेलर के केबिन आपस में टकरा गए। टक्कर लगने के बाद तत्काल ही ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। हादसे एवं आग लगने के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा लोगों ने तत्काल घटना थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कंट्रोल में संपर्क कर दमकल मंगवा और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेलर का चालक केबिन में जिंदा जल चुका था। गंगरार के कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर प्रसाद की मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मौका देखा। मृतक ट्रेलर चालक के शव को केबिन से निकलवा कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इसके परिजनों के बारे में पता कर शव शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है। सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर के मालिक से संपर्क किया है, जिसने ट्रेलर चालक के टोंक जिले में रहने का बताया है। परिजनों के आने के बाद ही शव की शिनाख्तगी होगी। पुलिस ने रात को ही दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से मौके से हटा दिया। इधर, ट्रक में सवार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। इसे भी नामजद कर के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद आग काफी भीषण थी। इस पर काबू पाने के लिए तीन दमकल मौके पर बुलवानी पड़ी। मौके पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के अलावा हिंदुस्तान जिंक तथा संगम इंडस्ट्री की दमकल मौके पर बुलाई गई। तीन दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
You may also like
सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन बने ग्रीन सेवियर्स के 21वें सदस्य
चीकू की खेती: छोटे से जमीन पर बड़ी कमाई का मौका
बिजली चोरी मामले में गुरुकुल नारसन उपकेंद्र के अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार, दाे सहायक इंजीनियर सहित तीन निलंबित
गांधी जी के बिना अधूरा है भारत का विकास, जानें क्यों!
इजराइली नागरिक शेरों की तरह लड़ रहे: इजरायल के महावाणिज्यदूत