हरिद्वार । शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। छात्रों की सामने से आ रही आल्टो कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर कांवड़ मार्ग पर स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज के दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान आल्टो कार से उनकी भिडंत हो गयी। जिसमें एक छात्र सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह, निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष कुमार निवासी बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। आयुष की हालत गंभीर बतायी गयी है।
दोनों छात्र हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे थे। बताया गया कि वे कॉलेज से रुड़की जगराते का सामान लेने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एंबुलेंस से रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थियों का आईआईटी जम्मू का प्रेरणादायक दौरा
IND vs PAK:140 करोड़ की थम गयी थी साँसे, तभी चट्टान बनकर खड़े रहे तिलक, गंभीर के इस सन्देश से पाकिस्तान को लगाया सिंदूर, बनाया चैंपियंन
डोगरी कविता संग्रह सड़क का लोकार्पण, कवयित्री संतोष खजूरिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
Ind Vs Pak Memes: पाकिस्तान की एशिया कप हार के बाद हरीश रउफ पर वायरल हुए मीम्स, बुमराह ने मैदान पर ही दिया करारा जवाब