जोधपुर । उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सनेहवाल-अमृतसर रेलखंड के जंडियाला स्टेशन पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन पांच जून से 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 19225/19226 भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच से 22 जून तक कुल 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। इसके तहत ट्रेन आवागमन में अपने निर्धारित मार्ग जालंधर शहर-अमृतसर-पठानकोट की जगह जालंधर शहर-मुकेरिया-पठानकोट के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। इस कारण ट्रेन उपरोक्त अवधि में ब्यास, अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल व गुरदासपुर स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।
दादर-बीकानेर सुपरफास्ट का पालघर स्टेशन पर ठहराव :
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का पालघर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रेन 12490 दादर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो 18 मई से दादर से रवाना होगी वह पालघर स्टेशन पर सायं 4.14 बजे आगमन एवं 4.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन 12489 बीकानेर-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट जो बीस मई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालघर स्टेशन पर सुबह 11.12 बजे आगमन एवं 11.14 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन का ठहराव प्रायोगिक होगा अन्य स्टेशनों से संचालन समय व ठहराव में कोई परिवर्तन नही किया गया है।
जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी मेें एसी डिब्बों की वृद्धि :
रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन में शनिवार से दो एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट में 17 से 31 मई तक आवागमन में एक फस्र्ट एसी मय सेकंड एसी व एक थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
दो ट्रेनों में स्लीपर डिब्बों की बढ़ोतरी :
रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर जम्मूतवी की ओर जाने वाली दो ट्रेनों में दो-दो द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन 19223/19224 गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस में गांधीनगर कैपिटल से 19 मई से तथा जम्मूतवी से 23 मई से दो द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 19226/1927 जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 20 मई और भगत की कोठी से 22 मई से द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
You may also like
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए