
जयपुर। मानसून की विदाई के बावजूद राजस्थान में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होते हुए महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंच गया है। यह सिस्टम अब गुजरात से होकर अरब सागर की ओर बढ़ेगा। इसके असर से राजस्थान के 10 से 20 जिलों में दाे अक्टूबर तक मौसम बदला रहेगा और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 सितंबर से दाे अक्टूबर के बीच होगा। इस दौरान जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
उदयपुर के डबोक में 1.4 मिमी, ऋषभदेव में 4 मिमी, लसाड़ियां में 3.5 मिमी, सेमरी में 3 मिमी बरसात हुई।
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 18 मिमी, बड़ी सादड़ी में 4, डूंगला में 6, भदेसर में 3 मिमी बारिश हुई।
प्रतापगढ़ के अरनोद में 6, छोटी सादड़ी व दलोत में 2-2, प्रतापगढ़ शहर में 3 मिमी बरसात हुई।
जालोर के भीनमाल में 7, झालावाड़ के पिरावा और झालावाड़ शहर में 4-4, बांसवाड़ा के सलोपत में 8, गढ़ी में 5 और बांसवाड़ा शहर में 6 मिमी बारिश मापी गई। वहीं जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ डूंगरपुर, अलवर, कोटा सहित कई जिलों में भी आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बरसात हुई।
You may also like
एनडीआरएफ के लिए आईआईटी ने विकसित किया सुदृढ़ और विश्वसनीय बोरवेल बचाव प्रणाली
ग्रेटर नोएडा: बहन से मिलने आए युवा डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर दी जान
राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयाेजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी हुएं पुरस्कृत
तलाक का दर्दनाक सफर और खाली होता बैंक अकाउंट... जब सैलरी का 38% हिस्सा गुजारा-भत्ते में चला जाए तो क्या करें?
अक्टूबर में बैंक जाने का प्लान है? रुकिए! घर से निकलने से पहले छुट्टियों की यह लंबी लिस्ट जरूर देख लें