
अररिया। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लक्ष्मीपुर में मछली मारने से उत्पन्न विवाद में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर नदी के बगल झाड़ में फेंकने का मामला बुधवार को सामने आया है। मृतक 40 वर्षीय मो. हारून पिता असगर साकिम मिर्जापुर का रहने वाला बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने जानकारी दी की मिर्जापुर निवासी हारून लक्ष्मीपुर लुटिया पुल धार के पास रहकर खेत में पहरेदारी करता था।
कुछ दिन पहले पास के ही कुछ व्यक्ति से मछली मारने एवं लेने को को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी पंचायत हुई। जिसमें आरोपित पक्ष को जुर्माना किया गया था। इसी खुन्नस में मंगलवार की रात्रि लाठी डंडे से पिटाई कर उनकी हत्या कर दी तथा शव को छुपाने के नीयत से बगल में स्थित धार में घेघना जंगल में छुपा दिया। स्वजनों द्वारा काफी खोज बीन के बाद धार के जंगल में छुपाए गए शव को बरामद किया। पुलिस ने बताया की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है
You may also like
ग्रेटर नोएडा में 14 नवंबर से शुरू होगा विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई` थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीशैलम में की पूजा, देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
आंध्र प्रदेश: कुरनूल में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की होगी
खत्म हुआ किडनी ट्रांसप्लांट का इंतजार! वैज्ञानिकों ने बनाई 'यूनिवर्सल किडनी', किसी भी ब्लड ग्रुप से हो जाएगी मैच