जालोर। सांचौर क्षेत्र में मंगलवार को नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों स्कूटी से लौट रही थीं और वाहन फिसलने से नहर में जा गिरीं। दोनों के शव बुधवार को मिले। जानकारी के अनुसार, गलीफा गांव निवासी लीला उर्फ कविता (17) पुत्री सेंधा राम और पवन (13) पुत्री धनाराम सोमवार रात गलीफा में आयोजित एक जागरण में शामिल हुई थीं। मंगलवार को दोनों स्कूटी से सांचौर के लिए रवाना हुईं। परिवार के अन्य सदस्य पीछे दूसरी गाड़ी से आ रहे थे।
जब परिजन सिद्धेश्वर के पास पहुंचे, तो उन्हें सड़क किनारे टूटी हुई स्कूटी मिली, जबकि दोनों लड़कियां वहां नहीं थीं। परिजनों ने आशंका जताई कि स्कूटी फिसलकर नहर में गिर गई होगी। सूचना पर सांचौर पुलिस और स्थानीय तैराक मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। पहले दिन देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। बुधवार को कविता का शव पानी में ऊपर आ गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। दोपहर बाद पवन का शव भी एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया।
कविता के पिता सेंधा राम ने बताया कि सांचौर से हाड़ेचा मार्ग पर सिद्धेश्वर के पास नहर के ऊपर बना पुलिया घुमावदार और असुरक्षित है। यहां की सुरक्षा दीवार पिछले दो साल से टूटी हुई है। अगर दीवार सही होती तो यह हादसा टल सकता था। हादसे के बाद नर्मदा परियोजना और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और रखरखाव की कमी के कारण ही यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।दोनों किशोरियों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
You may also like

RCB ने विदेशी हेड कोच को कहा 'बाय-बाय', सपोर्टिंग स्टाफ के इस मेंबर को दिया प्रमोशन

विकास और प्रगति के मुद्दे पर बिहार की जनता करें मतदान : रामेश्वर शर्मा

IND vs AUS: शिवम दुबे के निशाने पर आए एडम जम्पा, आसमान को चीरती हुई स्टेडियम के बाहर गई गेंद

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा का राज्य में 15 स्थानों पर कार्यक्रम

सतुआ बाबा यमुनाचार्य जी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया




