
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ में रविवार शाम एक तेज रफ्तार बस बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। जानकारी के अनुसार, रीवा से यात्रियों को लेकर बस सेमरिया जा रही थी। रविवार शाम करीब चार बजे ग्राम हरदुआ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई और यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेमरिया थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
You may also like
सफेद दाग के सभी उपाय हो चुके फैल? तो ऐसे करे जड़ से खत्म ∘∘
नाक के बालों को काटने के नुकसान और घरेलू उपाय
Petrol Diesel Prices Today: 21 अप्रैल को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्या हैं?
यह सब्जी झट-पट खूनी की कमीदूर कर देती है। सबसे सस्ता उपाय ∘∘
योग्य-अयोग्य की सूची सोमवार को होगी जारी या फिर बढ़ेगा असमंजस आंदोलनकारी शिक्षकों का एसएससी कार्यालय की ओर मार्च