Next Story
Newszop

नहर में कूदकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

Send Push
image

पुणे : परवती पुलिस स्टेशन के बीट मार्शल ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला को बचाया. देर रात परवती क्षेत्र में गश्त के दौरान बीट मार्शल पवार और कांस्टेबल उनहाले सावरकर चौक के पास पहुंचे. वहां उन्होंने एक महिला को नहर की दीवार के किनारे खड़ा देखा. कुछ ही पल में महिला ने नहर में छलांग लगा दी पुलिस के अनुसार, यह घटना आत्महत्या के प्रयास के रूप में सामने आई. महिला बहती नहर के तेज पानी में बहने लगी. स्थिति गंभीर देखकर कांस्टेबल पवार ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगा दी. पानी का बहाव तेज था लेकिन पवार ने हिम्मत और तेजी दिखाते हुए महिला तक पहुंच बनाई.

कुछ मिनटों के संघर्ष के बाद पवार महिला को सुरक्षित किनारे लाने में सफल रहे. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी मदद की. महिला को बचाने के बाद पुलिस ने उसे उसके परिवार को सौंप दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह साहसिक कदम महिला की जान बचाने में अहम साबित हुआ. स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल पवार की बहादुरी और तत्परता की सराहना की. पुलिस विभाग में भी इस घटना को लेकर गर्व की भावना जताई गई. यह घटना साबित करती है कि समय पर लिया गया साहसिक निर्णय किसी की जिंदगी बदल सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now