
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने बदमाशों से चोरी किया गया लाखों रुपए का कपड़ा और वारदात में प्रयोग ली गई एक कार भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जेल जा चुके हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश राजू दास निवासी डिग्गी नुक्कड जिला टोक हाल मुहाना, निर्मल सिह उर्फ कान्हा निवासी निवाई जिला टोंक हाल मुहाना जयपुर और महेंद्र मीना निवासी फागी जयपुर ग्रामीण हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी गुर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पांच सितंबर को पीड़ित मुकेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी फैक्ट्री डिग्गी मालपुरा रोड पर है। जहां फैक्ट्री में तीन बदमाश टवेरा कार लेकर आए और कपड़ा चोरी कर ले गए। पुलिस टीम ने मुहाना इलाके में फैक्ट्रियों में कपड़ा चोरी की सभी वारदातों के फुटेज देखना शुरू किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
You may also like
ISRO का AI 'व्योममित्र'... स्पेस में भारत का पहला रोबोट एस्ट्रोनॉट करने वाला धमाल!
लटका हुआ चेहरा, गम में पूरी टीम... एशिया कप से बाहर होने के बाद अफगानी पठानों की हालत खराब, Video
आनंद की बात! PM मोदी के दौरे से पहले गुजरात CM साझा की गुड न्यूज, कच्छ का धाेरडाे बना सोलर विलेज, जानें
ये है 3 देसी औषधियों` का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
Rajasthan: कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने ले लिया है ये बड़ा फैसला