पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन 11 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, जिन पर संगठन विरोधी गतिविधियों का आरोप था। इनमें कई पूर्व मंत्री, विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं। जदयू के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं पर निर्दलीय या विपक्षी उम्मीदवारों के समर्थन का आरोप था। पार्टी ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
पार्टी ने पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह, सोहबपुर कमाल, बेगूसराय, डॉ. आसमा परवीन, महुआ, वैशाली, लब कुमार, नवीनगर, औरंगाबाद, आशा सुमन, कदवा, कटिहार, दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण और विवेक शुक्ला, जीरादेई, सीवान को निष्कासित किया है।
You may also like

दिल्ली: सौतेले पिता से था नाराज तो बैंक खाते से निकाल लिए 26 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

UCO Bank Apprentice Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यूको बैंक में 532 अप्रेंटिस पदों पर करें आवेदन

'परफॉर्म कर वरना बाहर बिठा दूंगा', सिडनी वनडे से पहले गौतम गंभीर ने दी थी हर्षित राणा को वॉर्निंग

बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप में भारत का जलवा

क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे` कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई





