एक तरफ राजस्थान भीषण गर्मी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी की समस्या भी चुनौती बनती जा रही है। प्रदेश में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पीने के पानी की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। शेखावाटी के सीकर में भी लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। सीकर में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोग रात को कलेक्टर आवास पर पहुंचे और धरना देकर अपना गुस्सा जाहिर किया। हालांकि इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी सिर्फ आश्वासन ही दिया। मामला शहर के वार्ड नंबर 50 और 51 से जुड़ा बताया जा रहा है। यहां पिछले 5 दिनों से लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
पेयजल आपूर्ति होने तक प्रशासन भेजेगा टैंकर
क्षेत्र के लोगों ने पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए धरना दिया। जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कलेक्टर आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंची और उन्हें धरने से उठाया। इसके बाद कलेक्टर मुकुल शर्मा ने स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल से बात की। कलेक्टर ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि जब तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती, तब तक पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। आश्वासन मिलने के बाद क्षेत्रवासी भी शांत हुए।
क्षेत्रवासी बोले- 45 डिग्री तापमान में पीने के लिए एक बूंद पानी नहीं
स्थानीय निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया, "मोदी कोठी क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। हमने पेयजल आपूर्ति के बारे में जलदाय विभाग के कई अधिकारियों को भी अवगत कराया। लेकिन झूठे आश्वासनों के अलावा पानी की एक बूंद भी नहीं आई, पानी के अलावा हमारी आंखें जरूर नम हो गईं।" उन्होंने बताया कि सीकर में इस समय तापमान 43 से 45 डिग्री है। ऐसे में कूलर, फ्रिज, नहाने और कपड़े धोने के अलावा रोजमर्रा के कामों के लिए भी पानी की जरूरत है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि ऐसे में आम लोगों का क्या होगा।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
क्षेत्रवासियों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हम कलेक्टर से बात करने आए थे। जब हम यहां धरने पर बैठे तो पुलिस टीम ने हमें डरा धमका कर जबरन उठा लिया। प्रशासन ने 3-4 दिन के अंदर क्षेत्र में ट्यूबवेल चालू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही पेयजल आपूर्ति बहाल होने तक प्रतिदिन 15 टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
You may also like
नेपाल को विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी बोर्ड सदस्य चुना गया
स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने किया राज्यिक हर्बल विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन
पानीपत: एसपी ने किया कई शाखाओं का औचक निरीक्षण, पाई गई कई खामियां
जींद : फर्नीचर दुकान में में लगी आग से लाखों का फर्नीचर जला
गुरुग्राम: दुबई के साइबर ठगों से संपर्क रखने वाला साइबर ठग काबू