डीग के कुम्हेर में बदमाशों ने दुकान में घुसकर नगर पालिका चेयरमैन के भाई व पार्षद के साथ मारपीट की। 7 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसते ही गाली-गलौज की, फिर पार्षद, उनके बेटे, भाई व स्टाफ के साथ मारपीट कर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।कस्बा कुम्हेर के मेन बाजार निवासी जितेंद्र अग्रवाल ने कुम्हेर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 का पार्षद है।
उसके बड़े भाई राजीव अग्रवाल कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन हैं।रिपोर्ट में जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुम्हेर के मेन बाजार में गणेश गारमेंट्स के नाम से मेरी कपड़े की दुकान है। आज शाम करीब साढ़े चार बजे मैं अपनी दुकान पर बैठा था। तभी 6 से 7 नकाबपोश लोग मेरी दुकान पर आए और मेरे व स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगे।
कुछ देर बाद उन्होंने मेरे, मेरे बेटे व छोटे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में मेरा बेटा घायल हो गया। बदमाशों ने दुकान का कांच का गेट व काउंटर तोड़ दिया। जाते समय बदमाश मेरे बेटे के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। जाते समय वे हम सभी को जान से मारने की धमकी भी दे गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
कुम्हेर थाना अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया- घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
You may also like
क्रेडिट स्कोर बनाम क्रेडिट रिपोर्ट: जानिए क्या है फर्क और क्यों दोनों हैं जरूरी आपकी फाइनेंशियल सेहत के लिए
गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो गुस्सा गया शख्स, ठोक दिया 4 करोड़ का मुकदमा! ι
दिल्ली में एमसीडी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी आप! आज नामांकन का आखिरी दिन, 25 अप्रैल को होगा नए मेयर का चुनाव
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, पत्नी पर आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
टाटा के इस Mutual Fund में पैसे लगाने वालों की लगी लॉटरी, मात्र एक लाख का निवेश बना 41 लाख रुपये, जानिए कैसे? ι