सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। लगातार दो दिनों तक दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बाद आज इनमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कीमतों में लगातार गिरावट के चलते एक लाख रुपए के करीब पहुंचे सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है। लेकिन, आज कीमतों में भारी उछाल के चलते चांदी की कीमत फिर एक लाख रुपए के करीब पहुंच गई है।
ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस समय सोने से ज्यादा चांदी की मांग है। वहीं, मांगलिक कार्यों में सोना-चांदी के महंगे होने के चलते लोग हल्के आभूषणों की ओर रुख कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों की कीमतों का अपडेट जारी किया है। आज सोने और चांदी के भाव में बदलाव हुआ है, अगर आप आज जयपुर सर्राफा बाजार से सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें, आज 17 मई को ये हैं सोने और चांदी के भाव।
सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी
आज जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव में बदलाव हुआ है। आज शुद्ध सोने के भाव में 1900 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कल इसके भाव में 2200 रुपए की गिरावट आई थी, इसलिए अब इसके भाव 96,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं। इसके अलावा आभूषण सोने के भाव में भी आज बढ़ोतरी हुई है। इसमें 1900 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसलिए अब इसके भाव 90,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं।
चांदी में 1800 रुपए की बढ़ोतरी
वहीं दो दिन की गिरावट के बाद चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है। कल इसकी कीमत में 500 रुपए की गिरावट आई थी। आज फिर इसमें 1800 रुपए की तेजी आई है। ऐसे में अब चांदी की कीमत 98,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। ज्वैलर पूरणमल सोनी ने बताया कि आने वाले दिनों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में या तो बढ़ोतरी होगी या कमी आएगी। उन्होंने बताया कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में सोने-चांदी की भारी मांग है। सोने की कीमत में तेजी के बाद लोगों का रुझान चांदी की तरफ ज्यादा हो रहा है।
You may also like
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस दिन भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे अब ये काम
आईआईसीए और डीजीआर ने वरिष्ठों के लिए दूसरा प्रमाणन कार्यक्रम पूरा किया
चार साल की मासू की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, आरोपित के पीछे चल रही थी मासूम
अडानी ग्रुप लगाएगा यूपी का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट, हजाराें को मिलेगा रोजगार