साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने पर मुनाफा दोगुना करने का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से 10 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान तिजारा निवासी संजय यादव के रूप में हुई है, जिसे तिजारा से गिरफ्तार कर अजमेर लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
राशि दोगुनी करने का दिया था लालच
साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने बताया कि आरोपी संजय यादव ने महिला कांस्टेबल सरोज धारा को ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर राशि दोगुनी करने का लालच दिया था। आरोपी के झांसे में आकर कांस्टेबल सरोज ने अपनी मेहनत की कमाई के 10 लाख रुपए संजय यादव को दे दिए। आरोपी ने कांस्टेबल को कुछ समय तक तो लालच दिया, लेकिन बाद में उसने सरोज का फोन उठाना बंद कर दिया।
फोन नहीं उठाने पर हुआ शक
शक होने पर कांस्टेबल सरोज ने अपने पति मनोज धारा के साथ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ कर ठगी की गई रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है। साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने इस मामले की जानकारी दी है।
You may also like
सिंधु जल संधि रद्द कर पीएम मोदी ने ऐतिहासिक अन्याय समाप्त किया : शिवराज सिंह चौहान
जवान लड़की या बूढ़ी महिला! पहली नजर में क्या दिखा? जवाब बताएगी आप लाइफ में Practical हैं या Manipulative
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ वायरल, RR ने कहा-स्कूल में फ्लेक्स लेवल...
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मस के बीच डेटिंग अफवाहें: क्या है सच?
राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर की कार्यशैली की की तारीफ