राजस्थान के डूंगरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती का शव कुएं में मिला। युवती की एक दिन बाद यानी आज 19 अप्रैल को शादी होनी थी। इससे पहले उसकी लाश मिलने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। युवती अपनी शादी से काफी खुश थी. इसी के चलते उसने बिंदोली में खूब मस्ती से डांस भी किया, लेकिन उसकी अचानक मौत के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. इधर, युवती के पिता ने अपनी बेटी की हत्या का शक जताया है.
लड़की ने शादी में खूब डांस किया, फिर कुएं में मिली लाश
डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यहां मृतक युवती नेहा प्रजापत जिसकी मौत पुलिस के लिए भी पहेली बन गई है। नेहा की 19 अप्रैल यानी आज शादी होनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले शुक्रवार को नेहा की लाश कुएं में मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार युवती अपनी शादी को लेकर काफी खुश थी। घटना से एक दिन पहले बैंड-बाजों के साथ उसकी बिंदूरी निकाली गई थी। बिंदूरी में उसने खूब मस्ती की।
शादी की खुशियां मातम में बदली
शिवराजपुर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई हैरान है। पुलिस के लिए भी यह घटना पहेली बन गई है। घटना से एक दिन पहले नेहा ने खूब डांस किया था। उसके एक दिन बाद ही कुएं में उसका शव मिला। इधर, घटना के बाद पीड़िता के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया। इधर, पीड़िता के पिता नारायण लाल ने भी अपनी बेटी की हत्या का संदेह जताया है। वहीं, पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
15वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव उद्घाटित
राजस्थान : मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर में बस ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
BPL Ration Card धारकों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने दी ये नई सौगात
कंबोडिया के अंगकोरवाट में 10वां ओपन एयर सिनेमा विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
नोएडा : पुलिस ने नष्ट की 18.75 लाख रुपए की 2,500 लीटर अवैध शराब