राजस्थान के कोटा और बारां जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में छह किशोर पार्वती नदी में डूब गए। पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि चार लड़के, सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष की आयु के), सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोटा के खातोली इलाके में राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित छुरा धाम के पास गहरे पानी में गिर गए।
नहाते समय पाँच किशोर बह गए
उन्होंने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर बारां जिले के अटरू इलाके में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जब पार्वती नदी में एक पुल के नीचे नहाते समय पाँच किशोर तेज़ बहाव में बह गए।
तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए
पुलिस ने बताया कि तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि अटरू के खेड़लीगंज निवासी विशाल (17) और सुभान मोहम्मद (13) डूब गए। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह शव बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
You may also like
टैरो राशिफल, 29 सितंबर 2025 : गजकेसरी राजयोग से मेष सहित 5 राशियों को मिलेगी तरक्की, बढ़ेगी कमाई, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद पर कितनी होगी मिथुन मन्हास की सैलरी, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी
आईपीओ लाने जा रही स्पिरिट कंपनी एल्कोब्रू डिस्टिलरीज की वित्त वर्ष 25 में आय घटकर 1,615 करोड़ रुपए रही
गोलगप्पे खाने के फायदे सुनकर नहीं होगा यकीन, आजमाएं ये ट्रिक!
कहीं तो कुछ...करूर में भगदड़ पर शशि थरूर ने किस बात की जताई आशंका