Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में देशभक्ति की अनोखी मिसाल, तीन नवजातों का नाम रखा गया 'सिंदूर'

Send Push

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को देशभर में समर्थन मिल रहा है। लोग अपने-अपने स्तर पर सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखे प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायी कदम नवलगढ़ के जिला अस्पताल में देखने को मिला। 

यहां हाल ही में जन्मे तीन नवजात शिशुओं के माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा है, जिससे न केवल सेना के प्रति सम्मान प्रकट हुआ, बल्कि देशभक्ति की मिसाल भी कायम हुई। एक गर्भवती महिला ने कहा कि यह नाम उनके बेटे को हमेशा प्रेरित करेगा। वहीं एक बच्चे की दादी ने कहा कि मैं अपने पोते को सेना में भेजूंगी। पीएमओ डॉ. सुनील कुमार सैनी ने इन माता-पिता को इस नामकरण के लिए प्रेरित किया। डॉ. जितेंद्र महला ने बताया कि 6 मई को झाझड़ निवासी सुनील सैनी की पत्नी संजू सैनी ने बेटे को जन्म दिया। 

7 मई को कोलीड़ा निवासी प्रभुदयाल की पत्नी सीमा ओला ने बेटे को जन्म दिया। कुमावास निवासी कंचन पत्नी रणसिंह ने बेटी को जन्म दिया। इन तीनों दम्पतियों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम सिंदूर रखकर देश की सेना और सरकार को भावनात्मक समर्थन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवल सैनी, डॉ. जितेन्द्र महला, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. माया सैनी, नर्सिंग ऑफिसर जगदीश पारीक, सुमन भास्कर व अन्य स्टाफ ने नव माताओं को बधाई दी और उनके निर्णय की सराहना की।

Loving Newspoint? Download the app now