बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद वीरेंदर सहवाग ने सुनील गावसकर की दी एक सलाह का ज़िक्र किया.
गावसकर ने उनसे कहा था कि 70 या 80 के स्कोर पर पहुँच जाओ, तो 100 मिस मत करो.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में लगातार दूसरे मैच में 70 से अधिक का स्कोर किया और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कोई एक टीम होगी.
श्रीलंका की टीम सुपर 4 के दो मैच हारकर इस रेस से बाहर हो चुकी है.
मैच के बाद अभिषेक की बहन कोमल ने कहा, "शतक से चूक जाने का दुख तो है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है और मुझे यक़ीन है कि वो इस टूर्नामेंट में शतक ज़रूर जमाएगा."
एक बार फिर सेंचुरी से चूक जाने पर अभिषेक की माँ मंजू शर्मा को भी मलाल है.
मैच के बाद उन्होंने कहा, "अभिषेक फिर से अच्छा खेला, पर सेंचुरी मिस हो गई…कोई बात नहीं अभी और मैच आएँगे."
अभिषेक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी शतक से चूक गए थे.
अब पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की विजेता टीम रविवार को एशिया कप फ़ाइनल में भारत के सामने होगी.
वहीं भारत का अंतिम सुपर-4 मैच शुक्रवार को श्रीलंका के साथ होना है, जिसके नतीजे से फ़ाइनल की टीमों में कोई बदलाव नहीं आएगा.
जीत के छह नायकबांग्लादेश पर भारत की जीत में अभिषेक शर्मा (75 रन), शुभमन गिल (29 रन), हार्दिक पंड्या (38 रन), कुलदीप यादव (तीन विकेट), वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह (दो-दो विकेट) का योगदान रहा.
बांग्लादेश की ओर से सैफ़ हसन ने सबसे अधिक 69 रन बनाए जबकि परवेज़ हुसैन ने 21 रनों का योगदान दिया.
अन्य कोई बल्लेबाज़ दहाई का आँकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 127 रनों पर आउट हो गई.
पहले बैटिंग करने उतरे भारत को अभिषेक और शुभमन ने शानदार शुरुआत दी.
दोनों ने केवल 6.1 ओवरों में 77 रन जोड़ दिए. लेकिन 12वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हो गए.
उसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया को रन बनाने से कुछ समय के लिए रोक दिया.
जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना मुश्किल होने लगा.
अभिषेक के आउट होने के बाद टीम इंडिया अगले आठ ओवरों में केवल 56 रन ही बना सकी.
अगर हार्दिक ने अंत में 29 गेंदों पर तेज़ 38 रन न बनाए होते, तो भारत के लिए 168 रन खड़ा कर पाना मुश्किल होता.
पहला ओवर महंगा डालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने बाद के तीन ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी की.
जसप्रीत बुमराह ने दो और कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके.
- 'तू नहीं खेला, लेकिन तेरा बेटा ज़रूर इंडिया खेलेगा...' अभिषेक शर्मा की कहानी
- भारत से हार के बाद अपनी टीम पर ऐसे भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, टीम इंडिया के बारे में ये बोले
- भारत और पाकिस्तान दशकों से खेल रहे क्रिकेट, लेकिन सियासत ने लगाया ये कैसा ब्रेक?-वुसअत की डायरी
बांग्लादेश के जाकेर अली को 75 रनों की विस्फ़ोटक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ना भारी पड़ा. तब अभिषेक ने केवल 7 रन ही बनाए थे.
कैच ड्रॉप करने में भारतीय टीम भी पीछे नहीं रही. फ़ील्डिंग के दौरान उसने पाँच कैच टपकाए.
लेकिन बांग्लादेश के मध्यक्रम के पास कुलदीप, वरुण और अक्षर पटेल की फ़िरकी का कोई जवाब नहीं था.
बांग्लादेश के ओपनर सैफ़ हसन ने 51 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन कुलदीप यादव के हाथ में गेंद आने के बाद मैच का रुख़ बदलने लगा.
सातवें ओवर में कुलदीप ने ख़तरनाक होती जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने परवेज़ हुसैन इमोन को आउट किया.
मैच के 17वें ओवर की पहली गेंद पर रिशद हुसैन और दूसरी पर तंज़ीम साकिब को आउट कर कुलदीप ने भारत को जीत के क़रीब ला दिया.
एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाज़ी का ऐसा डंका पीटा कि लगातार दूसरे मुक़ाबले में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बन कर ही रुके.
केवल 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी के दौरान अभिषेक इस साल 500 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने और कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
अभिषेक ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपनी 75 रनों की पारी में पाँच छक्के जमाए. जुलाई 2024 से अब तक अभिषेक ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 58 छक्के जमा लिए हैं.
आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों के बल्लेबाज़ों में जुलाई 2024 से अब तक सबसे अधिक 58 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर वही हैं.
दूसरे पायदान पर 37 छक्कों के साथ भारत के ही संजू सैमसन हैं. टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों में अभिषेक सातवें पायदान पर हैं.
- फ़रहान का 'गन सेलिब्रेशन', रऊफ़ का '6-0' का इशारा और अभिषेक के साथ तकरार, भारत-पाकिस्तान मैच के 5 विवाद
- 'गली के बच्चों जैसा खेले, हमारी उम्मीदें ख़त्म हैं', भारत की जीत पर पाकिस्तान के लोग
- पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा- अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची
यूएई के साथ अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर 187.50 की स्ट्राइक रेट के साथ एशिया कप 2025 में अपने बल्ले की नुमाइश की शुरुआत की थी.
इसके बाद मैच-दर-मैच उनका स्कोर बढ़ता गया. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 13 गेंदों पर 31, तो ओमान के ख़िलाफ़ 15 गेंदों पर 38 रन बनाए.
सुपर-4 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली तो बांग्लादेश के साथ बीती रात महज़ 37 गेंदों पर 75 रन ठोक दिए.
एशिया कप 2025 में अभिषेक ने अब तक सबसे अधिक 248 रन जुटाए हैं.
जुलाई 2024 से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर शुरू करने वाले अभिषेक इस साल टी20 क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ हैं.
अभिषेक ने अब तक केवल 22 मैच ही खेले हैं. अभिषेक ने अब तक दो शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 197.72 रहा है.
लेकिन जिन 19 मैचों में अभिषेक ने ओपनिंग की, उनमें उनका स्ट्राइक रेट 201 से भी ऊपर है.
जिस तरह से अभिषेक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उनके प्रदर्शन की तुलना क्रिस गेल, ट्रैविस हेड, ब्रेंडन मैकुलम और उनके मेंटर युवराज सिंह से की जा रही है.
इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया, "अभिषेक शर्मा, इस समय अंतरराष्ट्रीय टी20 के सबसे ख़तरनाक ओपनर हैं."
आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 मुक़ाबला एक तरह से सेमीफ़ाइनल की तरह देखा जा रहा है. आज जीतने वाली टीम रविवार को होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत का सामना करेगी.
अगर फ़ाइनल में पाकिस्तान पहुँचता है तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी.
इससे पहले के दोनों मुक़ाबलों में भारत को पाकिस्तान पर जीत मिली है. दोनों देशों के बीच अब तक हुए 15 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबलों में से पाकिस्तान ने केवल तीन मैच जीते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
Navratri Remedies For Marriage: नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा से होंगे हाथ पीले, बस करें ये उपाय
Case On Shahrukh Khan: शाहरुख खान और गौरी पर एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस, आर्यन खान की वेब सिरीज से जुड़ा है मामला
कोलकाता में दुर्गा पूजा पर बारिश का साया, शनिवार से मौसम बिगड़ने की संभावना
Jokes: एक सिंधी व्यापारी KBC में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन – बताईए आप फोन पे किस से बात करना चाहेंगे ?
जवाहर कला केन्द्र : 28वें लोकरंग के लिए लोक कलाकारों के मांगे आवेदन