अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि फ़िलहाल यूक्रेन में जंग थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा, "यूक्रेन में जंग जल्द नहीं थमने वाली है."
वेंस से सवाल किया गया था कि क्या अमेरिकी प्रशासन को ऐसा कोई रास्ता मिल गया है जिससे यूक्रेन और रूस के बीच तीन साल से ज्यादा समय से जारी जंग थम जाए?
वेंस ने कहा, "ये रूस और यूक्रेन पर निर्भर करता है कि वो किसी समझौते पर पहुंच जाएं और इस जंग को रोकें."
जेडी वेंस क्या बोले?
वेंस का ये बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका और यूक्रेन के बीच यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों को लेकर समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा मुहैया करवाने के बदले भविष्य में दुर्लभ खनिजों से लाभ हासिल कर सकता है.
वेंस ने अपने इंटरव्यू में यूक्रेन में चल रही जंग के प्रति ट्रंप के रवैये का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "हां, बेशक यूक्रेन इस बात से नाराज़ है कि उन हमला हुआ है. लेकिन हम कब तक वहां हजारों-हजारों सैनिकों को खोना जारी रखेंगे?"
ट्रंप ने इस हफ्ते सुझाव दिया कि युद्धविराम तक पहुंचने के लिए यूक्रेन क्रीमिया को छोड़ने के लिए तैयार हो सकता है. क्रीमिया पर रूस ने 2014 में हमला किया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि वो पेनिनसुला पर रूस का नियंत्रण स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फॉक्स न्यूज को गुरुवार को दिए इंटरव्यू में कहा, "इस मामले को लेकर जल्द सफलता मिल सकती है. अगर ऐसा नहीं होता है ट्रंप तय करेंगे कि इसके लिए कितना समय देना है."
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 8 मई से तीन दिन के अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है. पुतिन ने ये फैसला दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ के समारोह की वजह से लिया है.
हालांकि इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने 30 दिन के अस्थाई युद्धविराम की अपील की है.
लेकिन दोनों के बीच जंग लगातार जारी है.
गुरुवार रात को रूस के एक ड्रोन ने यूक्रेन के एक दक्षिणी-पूर्वी शहर पर हमला किया, जिसमें 14 लोग घायल हुए.
वहीं रूस ने भी यूक्रेन पर रूस के कब्जे वाले दक्षिण यूक्रेन इलाके में ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है. रूस का कहना है कि इस हमले में सात लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं.
यूक्रेन ने इन आरोपों से इंकार किया है. यूक्रेन का कहना है कि हमला केवल सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था.
ट्रंप क्या दावा करते रहे हैं?अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये दावा करते रहे कि वो राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन और रूस के बीच जंग को रुकवा देंगे.
लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद 100 दिन बाद भी वो ऐसा नहीं कर पाए.
इस बीच कई बार अमेरिका और यूक्रेन के संबंधों में तनाव भी देखने को मिला है.
28 फ़रवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ट्रंप से मुलाकात करने व्हाइट हाउस पहुंचे थे.
लेकिन ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई ये बहस तीखी बहस में बदल गई थी. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि वो रूस के साथ शांति समझौता नहीं चाहते हैं.
हालांकि ज़ेलेंस्की ऐसे आरोपों से इंकार करते रहे हैं.
वहीं ब्रिटेन, फ्रांस समेत यूरोप के कई देश यूक्रेन के साथ खड़े हुए नजर आए.
हाल ही में पोप का निधन होने के बाद वेटिकन सिटी में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थीं.
अमेरिका और यूक्रेन के बीच डीलट्रंप और ज़ेलेंस्की मुलाकात के बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच नेचुरल रिसोर्स को लेकर डील हुई है.
इस डील से यूक्रेन को उम्मीद है कि उसे रूस के खिलाफ तीन साल से जारी जंग में अमेरिका की मदद लगातार मिलती रहेगी.
डील के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन से 350 अरब डॉलर की राशि लौटने की मांग कर रहे थे, जो जंग के दौरान अमेरिका ने यूक्रेन को मदद के लिए दी.
इस डील के बाद अमेरिका के पुतिन के प्रति रवैए में भी बदलाव देखने को मिला है. डील का एलान करते हुए ट्रंप प्रशासन ने पुतिन के प्रति कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.
यूक्रेन और अमेरिका के बीच इस डील में दुर्लभ खनिजों के अलावा तेल और गैस भी शामिल हैं. डील के मुताबिक दुर्लभ खनिजों का अधिकार यूक्रेन के पास ही रहेगा, लेकिन अमेरिका इससे लाभ हासिल कर सकता है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले
ज़रूरी इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी, उन्हें साथ रखना बहुत अहम है: पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; 〥
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
1 मई से शांगहाई से शिगात्से के लिए सफलतापूर्वक शुरू हुई सीधी उड़ान