Next Story
Newszop

दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

Send Push
BBC हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है और पाँच लोग अस्पताल में भर्ती हैं

दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में शनिवार को तड़के एक बिल्डिंग ढहने से मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर 11 हो गई है.

ढही चार मंज़िला बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. हालांकि, इसके बाद भी आठ से दस लोग इमारत में फंसे हुए थे.

घटनास्थल पर एनडीआरएफ़ की टीम राहत और बचाव कार्य करने में पूरा दिन जुटी रही.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना शनिवार के तड़के तीन बजे की है.

वहीं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एडिश्नल डीसीपी की ओर से शाम को जारी सूचना के अनुसार अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

image Getty Images

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

image BBC

मरने वालों में 23 साल की चांदनी, 23 साल के दानिश, 12 साल के नावेद, 38 वर्षीय रेशमा, 6 वर्षीय अनस, 30 साल के नज़ीम, 60 साल के तहसीन, 28 साल की शाहीना, 4 वर्षीय आफ़रीन, 2 वर्षीय अफ़ान और 75 साल के इशाक़ हैं.

वहीं, पाँच लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

चश्मदीदों ने क्या बताया image ANI चश्मदीदों में शामिल एक महिला ने बताया कि बिल्डिंग में उनके बेटे-बहू भी दबे हुए हैं

इस हादसे में मारे गए दो लोगों के रिश्तेदार शहज़ाद हुसैन बताया कि बिल्डिंग शनिवार को तड़के ढाई से तीन बजे के बीच गिरी.

उन्होंने कहा, ''ये चार मंज़िला इमारत थी. हादसे में मेरे दो भतीजों की मौत हो गई. मेरी बहन, जीजा और दो भांजे भी घायल हुए हैं. उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहन की स्थिति गंभीर है.''

बिल्डिंग के सामने रहने वाले मोहम्मद साद ने बताया, ''ये घटना तड़के दो से ढाई बजे के बीच की है. एक चार मंज़िला बिल्डिंग गिरी है. लोग कह रहे हैं कि निचली मंज़िलों पर कुछ काम चल रहा था, जिससे ये हादसा हुआ होगा. हालांकि इस बारे में पक्का पता नहीं चला है. लोग बता रहे हैं कि बिल्डिंग में अभी भी 20-25 लोग फंसे हुए हैं. मैंने खुद एक बच्ची को बाहर निकालने में मदद की. अच्छी बात ये है कि वो बच गई."

एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने भी बताया कि बिल्डिंग में लोग फंसे हुए हैं और अब तक 14 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. लेकिन इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी थी. बाकी लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है.

डिविज़नल फ़ायर अफसर राजेंद्र अटवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एनडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी है.

उन्होंने कहा, ''घटना लगभग दो बजकर 50 मिनट की है. हमें सूचना मिली कि बिल्डिंग गिरी है. हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने देखा कि पूरी बिल्डिंग गिर गई है और लोग मलबे में फंसे हैं."

एक महिला ने बताया, ''मेरे यहां दो लड़के, दो बहुएं, उनका परिवार और किरायेदार रहते हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं. उससे छोटी के तीन बच्चे हैं. अभी हमें कुछ भी नहीं पता चल रहा है. वे लोग कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.''

मुस्तफ़ाबाद के विधायक ने क्या बताया? image ANI मुस्तफ़ाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि उन्होंने कहा था कि इलाके का इन्फ़्रास्ट्रक्चर ऊंची इमारतों का बोझ बर्दाश्त नहीं कर सकता

घटनास्थल के पास पहुंचे मुस्तफ़ाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि इलाके में छह मंज़िला इमारतें बनी हुई हैं जबकि यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर इतनी ऊंची इमारतों का बोझ नहीं सह सकता. लिहाज़ा ऐसे हादसों की आशंका बनी ही हुई थी.

''मैं पहले भी विधानसभा में ये मुद्दा उठा चुका हूं. यहां तो छह-छह मंज़िला इमारतें बन गई हैं. लेकिन यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता. जहां 20-25 घरों की जगह है. अगर यहां 100 घर बस जाएं तो ऐसे हादसे होंगे ही."

"मैंने लेफ़्टिनेंट गवर्नर के सामने भी ये मुद्दा उठाया है. ऐसे हालात के लिए ज़िम्मेदार अफ़सरों पर कार्रवाई ज़रूरी है. आम आदमी पार्टी के शासन में भ्रष्टाचार की वजह से ये स्थिति बनी. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अफ़सरों को तो अब काम करना ही पड़ेगा.''

घटनास्थल पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता आदिल अहमद ख़ान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि मलबे में 20 से 23 लोग फंसे हुए हैं.

उन्होंने कहा, ''ये बेहद अफ़सोसनाक है. हमें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक़ 20 से 23 लोग मलबे में फंसे हैं. छह लोगों को निकाल लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोग पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. मुझे उम्मीद है जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें निकाल लिया जाएगा. ये बेहद गंभीर मामला है.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now