अहिल्यानगर (महाराष्ट्र) में एक पारिवारिक कलह ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। पत्नी के मायके में रहने से खफा पति ने अपने चार मासूम बच्चों को कुएं में धकेल दिया और उसके बाद खुद भी जान दे दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गई।
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अरुण काले नामक शख्स ने पत्नी के साथ हुए विवाद से आहत होकर ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि पूरा इलाका दहशत और सदमे में है. अरुण ने न सिर्फ अपनी जिंदगी खत्म कर दी, बल्कि अपने चार मासूम बच्चों को भी इस हादसे की भेंट चढ़ा दिया.
यह घटना इतनी भयावह है कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. पत्नी के मायके जाने और उसके घर न लौटने की नाराजगी ने पति को इस कदर तोड़ दिया कि उसने अपने परिवार को ही खत्म करने का फैसला कर लिया. पुलिस ने मौके से कई शव बरामद किए हैं और बाकी की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार अरुण काले का परिवार चिखली कोरेगांव तालुका के श्रीगोंडा इलाके में रहता था. आठ दिन पहले उसका पत्नी से किसी बात को लेकर बड़ा झगड़ा हुआ. नाराज होकर पत्नी मायके चली गई और लौटकर आने को तैयार नहीं हुई.पत्नी की गैरमौजूदगी और मनाने के बाद भी उसके पास न लौटने से अरुण गहरे तनाव में चला गया. इसी गुस्से और निराशा में उसने अपने चारों बच्चों को कुएं में धकेल दिया और खुद भी उसमें कूदकर जान दे दी
घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो कुएं से अरुण काले का शव मिला. चौंकाने वाली बात यह थी कि उसका एक हाथ और एक पैर रस्सी से बंधा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि उसने खुद को बांधकर ही अपनी जिंदगी खत्म की.मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है…अरुण काले, शिवानी (8 वर्ष), प्रेम (7 वर्ष), वीर (6 वर्ष) और कबीर (5 वर्ष). पुलिस ने अब तक दो शव बरामद किए हैं जबकि बाकी की तलाश जारी है.
इस दर्दनाक वारदात ने पूरे अहिल्यानगर को दहला दिया है. लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक मामूली पारिवारिक विवाद ने इतनी बड़ी त्रासदी को जन्म दे दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
चायवाले पर फिदा हुई लैडी डॉक्टर दूल्हा बनाकर लाई घरˈ बोली- जब भी कमरे में आता है तो..
जमीन फाड़कर निकला 200000 किलो सोना! भारत का ये राज्य अब बनेगा 'KGF', आंख फाड़े देखती रह गई दुनिया!
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाएˈ आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
वोटर लिस्ट से कटे नामों का यूपी में गरमाया मुद्दा, सपा ने शपथपत्र के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत
गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार