भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बाबर आज़म उनसे उनकी नंबर वन की कुर्सी छीन सकते हैं। शुभमन के पास इस समय 784 रेटिंग अंक हैं, लेकिन कम से कम अक्टूबर तक उनका इस प्रारूप में खेलना तय नहीं है, ऐसे में बाबर आजम के पास नंबर वन बनने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय टीमसीमित ओवरों की सीरीज के लिए अक्टूबर मेंऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और उस सीरीज में गिल शायद खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन उससे पहलेवनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम के पास नंबर वन बनने का मौका है। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो चुकी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी 47 रनों की पारी खेली थी और अगर वो सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में बड़ी पारियां खेलने में सफल रहते हैं तो वो शुभमन गिल से नंबर वन का ताज छीन सकते हैं।
बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वो इस समयवनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर काबिज गिल से केवल 18 रेटिंग अंक पीछे हैं। बाबर के पास इस समय 766 रेटिंग अंक हैं और उनके पास भारतीय सलामी बल्लेबाज को पछाड़ने का शानदार मौका है, क्योंकि वनडे रैंकिंग में अगले अपडेट से पहले उनकी टीम तीनों वनडे मैच खेलतीहुईनजर आएगी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस बीच, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी 756 और 736 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के अलावा, साउथअफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी इस महीने के अंत में तीन वनडे मैचों में आमने-सामने होंगे। इन चारों टीमों के कई खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और उनके रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की पूरी संभावना है। शाई होप (11वें), कीसी कार्टी (12वें) और मोहम्मद रिज़वान (21वें) ऐसे बल्लेबाज हैं जो रैंकिंग में ऊपर आने के लिए उत्सुक होंगे।
You may also like
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी सेˈ धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
दक्षिण बंगाल में उमस, उत्तर बंगाल में भारी बारिश
मुर्शिदाबाद में भारी बरसात से खिले जुट किसानों के चेहरे
Desi Girl Sexy Video: फिटनेस और स्टाइल से चुरा लिया सबका दिल
एक लाश, 19 टुकड़े और 19 ठिकाने… दामाद को सता रहा था एक डर, सास का ही कर डाला काम तमाम