Heather Knight Record: इंग्लैंड ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ी बनकर चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 27वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की। रविवार(26 अक्टूबर) को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 169 रनों के छोटे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह मैच न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन के वनडे करियर का आखिरी मुकाबला भी रहा।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हीथर नाइट की यह 104वीं वनडे जीत थी, जिससे उन्होंने पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच चार्लोट एडवर्ड्स (103 जीत) को पीछे छोड़ दिया। यानी अब हीथर नाइट इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं।
इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ी
हीथर नाइट ndash; 104 जीत चार्लोट एडवर्ड्स ndash; 103 जीत कैथरीन सिवर-ब्रंट ndash; 93 जीत टैमी ब्यूमोंट ndash; 90 जीत जेनी गन ndash; 88 जीतमैच की बात करें तो इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़कर 92 गेंदों में नाबाद 86 रन की शानदार पारी खेली, जो किसी इंग्लिश विकेटकीपर का वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वहीं, हीथर नाइट ने अपनी टीम के लिए 33 रन जोड़े। नतीजा यह रहा इंग्लैंड ने 21.4 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी 168 रन पर सिमट गई थी। जॉर्जिया प्लिमर ने 43 रन और अमेलिया केर ने 35 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया, वे 23 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में हीथर नाइट का विकेट लेकर थोड़ा सुकून जरूर पाया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब इस आखिरी लीग मैच के बाद इंग्ंलैंड अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी, जहां उसका सामना 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका से होगा।
You may also like

जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

दलित छात्र की हत्या में शामिल पांचवा आरोपित गिरफ्तार

खरना के साथ शुरू हुआ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास

मेथी के बीज: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश, 1350 बूथों पर गूंजा राष्ट्रप्रेम




