रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले खेले जा रहे वार्म-अप मैच में पृथ्वी शॉ का गुस्सा सबके सामने फूट पड़ा। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे शॉ का अपनी पूरानी टीममुंबई के खिलाड़ियों और सरफराज खान के भाई मुशीर खान से तीखी बहस हो गई। झगड़ा तब शुरू हुआ जब शॉ अपने दोहरे शतक से कुछ रन दूर रहकर आउट हुए।
रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले खेले जा रहे एक वार्म-अप मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अपनी पूरानी टीम मुंबईके खिलाड़ियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ जब शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर आउट हुए, तो सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान से उनकी कहासुनी हो गई।
दरअसल, शॉ का विकेट मुशीर खान ने लिया, जो मुंबई के लिए पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी कर रहे थे। आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ मुशीर को कुछ कहते दिखे, जिसके बाद मैदान पर माहौल गर्म हो गया। देखते ही देखते दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्होंने शॉ को ड्रेसिंग रूम की ओर भेजा ताकि विवाद बढ़े नहीं।
VIDEO:
Heated exchange between Prithvi Shaw and Mumbai players after his wicket pic.twitter.com/l9vi1YgeYs
mdash; INSANE (1120_insane) October 7, 2025इससे पहले पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की ओर से मुंबई के खिलाफ 181 रन बनाए। उन्होंने अरशिन कुलकर्णी के साथ पहले विकेट के लिए 305 रन की साझेदारी की। कुलकर्णी ने 140 गेंदों में 186 रन बनाए, जबकि शॉ ने 219 गेंदों में 181 रन की दमदार पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि पृथ्वी शॉ पहले मुंबई टीम के लिए ही घरलूक्रिकेटखेलते थे, लेकिन हालिया खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंनेटीम से कुछ मतभेद के चलते टीम बदलने का फैसला किया। अब उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से घरेलू सीजन की शुरुआत की है और इस पारी से भारतीय टीम केचयनकर्ताओं को एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया है।
You may also like
गौपालन को प्रोत्साहित करने और गौवंश की देखभाल के लिए अभियान जारी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
उज्जैनः कफ सीरप पर प्रतिबंध, ड्राप को लेकर संशय !
सिवनीः थाना लखनवाड़ा पुलिस ने ग्राम मड़वा हत्या कांड का किया खुलासा, आरोपित पहुंचा जेल
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर