
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार (5 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। उन्होंने यह तीनों विकेट पावरप्ले के दौरान लिए हैं।
इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही कमिंस ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
कमिंस आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पावरप्ले के दौरान 3 विकेट हासिल किए हैं।
कमिंस आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में अनिल कुंबले को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 31 विकेट हो गए हैं और कुंबले ने बतौर कप्तान 30 विकेट लिए थे। शेन वॉर्न (57) औऱ हार्दिक पांड्या (35) ही अब उनसे आगे है।
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादाविकेट
57 - शेन वॉर्न
35 - हार्दिक पांड्या
31 - पैट किंस
30 - अनिल कुंबले
25 - रवि अश्विन
20 - ज़हीर खान
18 - युवराज सिंह
गौरतलब है कि बारिश के चलते यह मुकाबला बेनतीजा रहा और इसके साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला औऱ दूसरी पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
You may also like
केदारनाथ यात्रा: खच्चरों में फैली रहस्यमयी बीमारी, प्रशासन ने 24 घंटे के लिए लगाई रोक..
वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखें 'लू' का वो भयंकर चेहरा, जो सिर्फ 2 मिनट में तड़पा-तड़पा कर लेता है जान
राजस्थान सरकार का विद्यार्थियों के लिए बड़ा एलान, टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा हवाई यात्रा के साथ एजुकेशनल टूर
IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, पूर्व मंगेतर ने लगाया था रेप का आरोप
सप्ताह में इस दिन जन्मे बच्चे सबसे ज्यादा खुश किस्मत होते हैं 〥