
Nashra Sandhu Hit Wicket Out: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के तीसरे मुकाबले में गुरुवार, 02 अक्टूबर को बांग्लादेश ने पाकिस्तान को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 38.3 ओवर में सिर्फ 129 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया। गौरतलब है कि इसी बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी नाशरा संधू (Nashra Sandhu) का ऐसा ब्रेन फेड हुआ कि वो खुद स्टंप्स पर बैट मारकर हिट विकेट आउट हो गईं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तान की इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ शोर्ना अख्तर करने आईं थी जिसकी दूसरी गेंद पर नाशरा संधू ने गेंद को छोड़ते हुए अपना बैट खुद ही स्टंप्स पर दे मारा। जब ये पूरी घटना घटी तब नाशरा संधू का रिएक्शन देखने लायक था जो कि अपनी बेवकूफी से पूरी तरह मायूस हो गईथीं।
जान लें कि खुद ICC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से नाशरा संधू के इस ब्रेन फेड मूमेंट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बता दें कि वो इस मुकाबले में 7 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकीं।
ये भी जान लीजिए कि कोलंबो में खेले जा रहे इस वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वो सिर्फ 38.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और उन्होंने ऑलआउट होने से पहले 129 रन जोड़े। टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 39 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कैप्टन फतीमा सना ने 33 गेंदों पर 22 रन जोड़े।
Nashra Sandhu#39;s time at the crease comes to an unfortunate end Watch #BANvPAK LIVE in your region, broadcast details here https://t.co/7wsR28PFHI#CWC25 pic.twitter.com/46FGy6OFwb
mdash; ICC (@ICC) October 2, 2025बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तो कोलंबो के मैदान पर शोर्ना अख्तर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सबसे कामियाब गेंदबाज़ साबित हुईं जिन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नाहिदा अख्तर और मारुफा अख्तर ने 2-2 विकेट झटके। इतना ही नहीं, निशिता अख्तरनिसी, फातिमा खातून और राबिया खान ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से अब बांग्लादेश को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 130 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): फरगना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबिया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।
You may also like
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट