ICC Women#39;s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच गुरुवार, 02 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तानी टीम अपनी इनिंग के 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाईं और सिर्फ 129 रनों पर ऑलआउट हुईं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद 38.3 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 129 रन जोड़े। टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 39 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कैप्टन फतीमा सना ने 33 गेंदों पर 22 रन जोड़े।
बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तो कोलंबो के मैदान पर शोर्ना अख्तर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सबसे कामियाब गेंदबाज़ साबित हुईं जिन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नाहिदा अख्तर और मारुफा अख्तर ने 2-2 विकेट झटके। इतना ही नहीं, निशिता अख्तरनिसी, फातिमा खातून और राबिया खान ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। कुल मिलाकर यहां से अब बांग्लादेश को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 130 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): फरगना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबिया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।
You may also like
विजयादशमी सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक: भजनलाल शर्मा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
विदेश मंत्री जयशंकर ने एयरबस और इंडिगो प्रबंधन से की मुलाकात, भारत-यूरोप विमानन सहयोग पर हुई चर्चा
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, अमित मालवीय ने ठोस प्रमाण साझा करने को कहा
चाहे कितने भी जिद्दी दो मुँहे टेड़े-मेढ़े` बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा