पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी के अहम योगदान की वजह से टीम ने 247 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए 248 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।
सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मंधाना 32 गेंद पर 23 और रावल 37 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुईं।
भारत की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। 65 गेंदों की पारी में हरलीन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर भारत को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए। सादिया इकबाल और फातिमा सना ने 2-2 विकेट लिए। रमीन शमीम और नशरा संधु ने 1-1 विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
Also Read: LIVE Cricket Scoreमुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल।
Article Source: IANSYou may also like
शिलाजीत का बाप है ये फल` खा` लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
गुना: 'भावांतर योजना' में सोयाबीन पंजीयन से किसानों को 5328 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ, सरकार को सराहा
छत्तीसगढ़ : धीरेंद्र शास्त्री का राज्य सरकार को सुझाव, तहसील स्तर पर 5,000 गोधाम बनाएं
कटक में हिंसा पर सीएम ने दी सख्त चेतावनी, कहा- किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा
'शाखा में जाकर समझें संघ का योगदान', संजय सिंह पर कपिल देव अग्रवाल का पलटवार