अगली ख़बर
Newszop

स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO

Send Push
image

CWC 2025, Sneh Rana Takes Stunning Catch: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड जब अपनी लय में नजर आ रही थीं, तभी स्नेह राणा ने मैदान पर ऐसा कमाल किया कि सब दंग रह गए। श्री चरणी की गेंद पर राणा ने हवा में उछलकर एक शानदार कैच लपका और टीम इंडिया को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया। यह कैच देखकर खुद लिचफील्ड भी यकीन नहीं कर पा रही थीं कि स्नेह राणा ने ये कमाल कर दिखाया।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। भारत के 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड बेहतरीन लय में थीं। लेकिन तभी 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर जबरदस्त कैच को देखने को मिला।

श्री चरणी की गेंद थोड़ी बाहर की ओर थी, जिस पर लिचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेला। शॉट शानदार था और ऐसा लगा मानो गेंद चौके के लिए जा रही है। लेकिन पॉइंट पर खड़ी स्नेह राणा ने हवा में उछलकर दोनों हाथों से गेंद को थाम लिया। मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शक कुछ पल के लिए सन्न रह गए।

राणा ने गेंद पकड़ते ही खुशी में उसे हवा में उछाल दिया और पूरी टीम उनके पास दौड़ती चली आई। वहीं लिचफील्ड खुद भी हैरान रह गईं, क्योंकि उन्होंने शॉट बखूबी खेला था, लेकिन राणा की फुर्ती के आगे कुछ नहीं चला।

यह विकेट भारत के लिए अहम था क्योंकि उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की यह सालमी जोड़ी खतरनाक होती जा रही थी। श्री चरणी को उनके लगातार सटीक गेंदबाजी का इनाम इस विकेट के रूप में मिला। राणा का यह कैच न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाने वाला रहा बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गया।

VIDEO:

The bowling change does the trick for India! Sharp reflexes by Sneh Rana as Phoebe Litchfield falls in Shree Charani39;s trap Catch the LIVE actionhttps://t.co/qAoZd44TEsCWC25 INDvAUS LIVE NOW on Star Sports JioHotstar pic.twitter.com/vUwJppI3YW

Star Sports (StarSportsIndia) October 12, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल(75) और स्मृति मंधाना(80) की तगड़ी शुरुआत के बदौलत 330 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय पारी में एन्नाबेल सदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के 142 रन की कप्तानी पारी की मदद से यह लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें