India vs Oman Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I)के पास शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिक़ॉर्ड बनाने का मौका होगा।भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
अभिषेक ने अभी तक 19 टी-20 इंटरनेशनल की 18 पारियों में 195.40 की स्ट्राईक रेट से 596 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 46 छ्क्के जड़े है। अभिषेक अगर ओमान के खिलाफ चार छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 पारियों में 50 छ्क्के जड़े थे।
वहीं सबसे कम गेंदों में 50 टी-20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। फिलहाल टॉप पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं, जिन्होंने 320 गेंदों में 50 छक्के जड़े थे। वहीं अभिषेक ने अभी तक 305 गेंदों में 46 थक्के जड़े हैं।
मौजूदा एशिया कप में अभिषेक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंन पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ हुए पहले दो मुकाबलों में धमाकेदार पारी खेली।
गौरतलब भारत और ओमान के बीच होने वाली टक्कर एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच है। भारतीय टीम पहले दो मुकाबलों में यूएई और पाकिस्तान को हराकर सुपर 4 राउंड में पहुंच चुकी है वहीं ओमान की टीम बाहर हो चुकी है।बता दें कि भारत-ओमान की टीम के बीच कभी कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है।
ओमान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया
Also Read: LIVE Cricket Scoreअभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
You may also like
Jokes: एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कुल में एडमिशन लिया, टीचर : तुम्हारा नाम क्या है ? लड़का : लादेन… पढ़ें आगे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
CCL Vacancy 2025: सरकारी कंपनी के साथ करियर शुरू करने का मौका, 1180 पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई एग्जाम नहीं
ये चीजें मुझ पर असर नहीं डालतीं... व्यक्ति के जूता फेंकने की कोशिश पर कैसा सीजेआई का रिएक्शन
कल UP के बरेली शहर पहुंचेगा AAP का 16 सदस्यीय डेलिगेशन, वायरल क्लिप में देखे संजय सिंह का सबसे बड़ा एलान