
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी में 301 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में शाई होर (36), टेविन इमलाच (21), जस्टिन ग्रीव्स (18) और जोमेल वॉरिकन (1) के रूप में चार झटके लगे। खैरी पिएरे (19) औऱ एंडरसन फिलिप (19) नाबाद रहे।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषिक कर दी थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 139 रन और साईं सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया