
भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने लंच तक 90 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गवा दिए। बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ 42 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। जिसके बाद शाई होप और कप्तान रोस्टन तेज ने पारी को थोड़ा संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। होप ने 36 गेंदों में 26 रन बनाए, वहीं चेज 35 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके हैं, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह औऱ कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला हैं।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): टेगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स।
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने किया त्याग, मोहम्मद सिराज फिर भी पूरा नहीं कर पाए अपना सपना
तुलसी के पौधे के अद्भुत गुण और स्वास्थ्य लाभ
ताहिर अली का 71वां जन्मदिन: जनसम्पर्क में उनकी अनूठी पहचान
90 दिनों के इंतज़ार के बाद फिर से खुला Sariska Tiger Reserve, सफारी के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
छोटी बचत से बड़ा फंड: जानें कैसे करें निवेश