एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हांगकांग अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की थी।
एशिया कप 2025 का आठवां मुकाबला सोमवार(15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
हांगकांग की टीम अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिखी है। उसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने 94 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने सात विकेट से मात दी।दूसरी ओर श्रीलंका ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
हांगकांग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, एहसान खान, अतीक इकबा।
You may also like
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण
आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा में चलेगी राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी
300 पार शुगर को भी खत्म कर` देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है बस 15 दिनों तक करें ये काम
कहानी एक ऐसी महिला की जिसने टाटा` की कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा
पति-बच्चों को छोड़ जिस प्रेमी संग भागी,` उसने जो हाल किया वो जानने लायक है