
दर्शकों की मांग पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज थे अतुल चंद्रकांत बेदाड़े, जिन्हें अतुल बेदाड़े के नाम से भी जाना जाता है। बेदाड़े का जन्म 24 सितंबर 1966 को मुंबई में हुआ था। वह बड़े शॉट लगाने वाले विलक्षण प्रतिभा के बल्लेबाज थे। उन्हें 'बिग हिटर' के रूप में जाना जाता था। वे ताकत से बल्लेबाजी करते थे और गेंद को मैदान के बाहर भेजने में माहिर थे।
अतुल बेदाड़े ने 28 साल की उम्र में 13 अप्रैल 1994 को यूएई के खिलाफ वनडे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था। वह भारत के लिए 13 वनडे खेल पाए। उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका। वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 158 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 86.33 रही, जो उस दौर के अधिकांश बल्लेबाजों से कहीं ऊंची थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेले एक मैच में उन्होंने 4 छक्के लगाए थे।
बेदाड़े के पास ताकत तो थी, लेकिन फुट वर्क की कमी थी। एक बल्लेबाज के लिए फुट वर्क बेहद जरूरी होता है। इसके बिना बल्लेबाजों का किसी भी स्तर पर लंबी पारी खेलना मुश्किल होता है। फुट वर्क कम होने की वजह से बेदाड़े को शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती है और इसी वजह सें वह भारतीय टीम से ड्रॉप हो गए।
अतुल बेदाड़े ने 28 साल की उम्र में 13 अप्रैल 1994 को यूएई के खिलाफ वनडे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था। वह भारत के लिए 13 वनडे खेल पाए। उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका। वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 158 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 86.33 रही, जो उस दौर के अधिकांश बल्लेबाजों से कहीं ऊंची थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेले एक मैच में उन्होंने 4 छक्के लगाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreक्रिकेट से संन्यास के बाद वह पिच क्यूरेटर और कोच के रूप में भी सक्रिय रहे हैं। हालाांकि भारतीय क्रिकेट, खासकर घरेलू क्रिकेट में एक ऐसे ताकतवर बल्लेबाज के रूप में माना जाता है, जो दर्शकों की मांग पर छक्का लगाता था।
Article Source: IANSYou may also like
दिल्ली में सिर्फ 5 रुपये में भरपेट खाना! जानिए कहां और कैसे मिलेगी ये शानदार सुविधा
Health Tips- कब्ज से परेशान लोग दूध में मिलाकर पीएं ये चीज, तुरंत मिलेगी राहत
सीएम भजनलाल शर्मा का 8 महीने से अन्न त्याग, नवरात्रि में तपस्वी उपासना; अनुशासन और सेवा का अद्वितीय मिश्रण
Mental Health Tips- मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए इन ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन, जानिए कैसे करना हैं सेवन
खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष को लॉरेंस गैंग से धमकी, रंगदारी की मांग