
India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रविवार (12 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 2022 के बाद अपना पहला वनडे शतक जड़ते हुए हीली ने 107 गेंदों में 142 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के जड़े।
एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वऩडे वर्ल्ड कप (पुरुष और महिला) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में एबी डी विलियर्स और ब्रेंडन टेलर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। हीली ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक जड़ा है, वहीं डी विलियर्स और टेलर के नाम 2-2 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में कुमार संगाकारा (5) पहले और क्विंटन डी कॉक (4) दूसरे नंबर पर हैं।।
वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर (पुरुष और महिला)
5 - कुमार संगकारा (35 पारी)
4 - क्विंटन डी कॉक (27 पारी)
3* - एलिसा हीली (17 पारी)
2 - एबी डी विलियर्स (3 पारी)
2 - ब्रेंडन टेलर (9 पारी)
सारा टेलर को पछाड़ा
हीली महिला वर्ल्ड कप मे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में छठा पचास प्लस स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की सारा टेलर को पछाड़ा, जिन्होंने पांच पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
महिला वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर
6* - एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
5 - सारा टेलर (इंग्लैंड)
3 - अंजू जैन (भारत)
इस लिस्ट में हुआ फायदा
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में बेथ मूनी को पछाड़कर हीली तीसरे नंबर पर आ गई हैं। इस फॉर्मेट में यह उनका छठा शतक है और मेग लैनिंग (15) और करेन रोल्टन (8) ही उनसे आगे हैं।
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी