भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिच पर रैड सॉयल की मौजूदगी को देखते हुए दिल्ली ने पहले गेंदबाजी को चुना। टीम में भी एक बदलाव किया गया है - मोहित शर्मा की जगह दुष्मंथा चमीरा को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पिछली प्लेइंग-11 को बरकरार रखा है और कोई बदलाव नहीं किया है।
इस मुकाबले में लखनऊ अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी, जबकि दिल्ली लगातार शानदार फॉर्म में बनी हुई है।इस सीजन लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर मौजूद है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली ने 7 मैच में 5 जीत दर्ज की है। टीम 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
इस मैच के लिए टीमें दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा। इम्पैक्ट: जैक फ्रेजर मैगर्क, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रिंस यादव। इम्पैक्ट: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जकी, हिम्मत सिंह।
You may also like
कांके डैम को देख बिफरे सेठ, लांग टर्म योजना बनाने का निर्देश
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ι
नदियों पर डैम बनाने से पर्यावरण हो रहा प्रभावित : सरयू
गवाही से मुकरने वाले पुलिसकर्मियों के केस की होगी समीक्षा: एडीजी
किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं : कुलपति