
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें इस समय काफी चर्चा में हैं। कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसलेसे अवगत कराया है। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनसे उनके फैसले पर विचार करने के लिए कह रहे हैं।