Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Match Report: विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के शानदार अर्धशतकों के बाद जोश हेजलवुज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की यह पहली जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की शुरूआत अच्छी रही और कोहली ने फिलिप सॉल्ट (26 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। सीजन का पांचवां पचास प्लस स्कोर जड़ते हुए कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। वहीं पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205रन बनाए। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट गवाकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 49 रन बनाए, वहीं ध्रुव जुरेल के बल्ले से 34 गेंदों मेमं 47 रन आए। एक समय लग रहा था कि राजस्थान आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन टीम के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 29 रन के अंदर ही गिर गए। Also Read: LIVE Cricket Scoreआरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल ने 1-1 वितकेट हासिल किया।
Next Story

IPL 2025: 3 खिलाड़ियों के दम पर RCB ने घर में दर्ज की पहली जीत, राजस्थान को रोमांचक मैच में 11 रन से हराया
Send Push