अगली ख़बर
Newszop

VIDEO: क्या आपने देखा Deepti Sharma का 150वां ODI विकेट? Tammy Beaumont के तो उड़ गए थे तोते

Send Push

Deepti Sharma 150th ODI Wicket: भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने रविवार, 19 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 20वें मुकाबले  में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को बोल्ड आउट करते हुए अपना 150वां वनडे विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लिश इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर दीप्ति करने आईं थीं जो कि उनके कोटे का पहला ही ओवर था। यहां अपनी छठी गेंद पर दीप्ति ने लेग स्टंप को टारगेट करके टैमी ब्यूमोंट को फंसाया जिस पर इंग्लिश खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गईं।

जान लें कि ये विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि इंग्लिश ओपनर्स टैमी ब्यूमोंट (43 गेंदों पर 22 रन) और एमी जोन्स के बीच पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 73 रनों की बड़ी साझेदारी हो चुकी थी। स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ब्यूमोंट के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि दीप्ति के लिए भी टैमी ब्यूमोंट का विकेट बेहद खास है क्योंकि ये उनके करियर का 150वां वनडे विकेट है। इसी के साथ वो भारत के लिए वुमेंस वनडे में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वालीं सिर्फ दूसरी खिलाड़ी और दुनिया की 10वीं खिलाड़ी बन गई हैं। उनके अलावा भारत के लिए सिर्फ महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (255 वनडे विकेट) ने ये कारनामा किया है।

बता दें कि खबर लिखे जान तक इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा अपने कोटे के 5 ओवर करके 20 रन देकर 2 विकेट चटका चुकी हैं। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट के अलावा एमी जोन्स (68 गेंदों पर 56 रन) का विकेट भी झटका है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन जोड़ लिए हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India XI: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

Also Read: LIVE Cricket Score

England XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें