Next Story
Newszop

विराट कोहली के रिटायरमेंट के खबरों के बीच काउंटी क्रिकेट की शर्मनाक हरकत, फैंस ने लगाई क्लास

Send Push
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर खबरें चल रही हैं। उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे हैं। शनिवार, 10 मई को इस खबर के बाहर होने से क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मच गया है। हर कोई चाहता है कि विराट अभी कुछ साल और खेले।

हालांकि इस बीच इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट ‘काउंटी क्रिकेट’ ने को लेकर एक ऐसी हरकत की है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी। कोहली के रिटायरमेंट पर उन्होंने तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस गुस्से में हैं।

काउंटी क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो

वीडियो में बल्लेबाज बोल्ड और विकेट के पीछे आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट।’ इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि काउंटी क्रिकेट वाले ये कहना चाहते हैं कि विराट शायद इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहते हैं इसलिए वो संन्यास लेने का मन बना रहे हैं।

जब भी भारतीय टीम विदेश का दौरा करती है तो अकसर मेजबान टीम टूर शुरू होने से पहले ऐसी हरकतें करती है, मगर फिलहाल यह समय सही नहीं है। ऐसे में फैंस काउंटी क्रिकेट की इस हरकत पर खूब भड़क रहे हैं।एक फैन ने लिखा, ‘मेरा आदमी तब से ऐसा कर रहा है जब से आपके पास ब्रॉड और जिमी थे। तो अब जिमी या ब्रॉडी के बिना आपके नए टिनपॉट गेंदबाज क्या कर सकते हैं?’

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले लिया था। इसके बाद से अब फैंस के मन एक सवाल ये है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत का कप्तान कौन होगा। कप्तानी के रेस में फिलहाल शुभमन गिल आगे चल रहे हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now