पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर एक अहम चर्चा की है। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 123 टेस्ट खेले, जहाँ उन्होंने 9230 रन 46.85 की औसत से बनाए। विराट ने अपने करियर में 30 शतक भी जड़े।
मोहम्मद कैफ के अनुसार पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर जाना चाहते थे, परंतु दल में कुछ चीज़ों ने इस प्रकार करवट ली कि विराट को लगने लगा कि कई लोग उन्हें अब दल में नहीं चाहते। कैफ ने अपने बयान में विराट कोहली के अपने पसंदीदा फॉर्मेट से रिटायर होने के दो अहम कारण बताए।
आइए जानते हैं कैफ ने क्या कहामोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के पीछे दो मुख्य कारण थे। पहला यह कि वे इस फॉर्मेट में लगातार रन नहीं बना पा रहे थे क्योंकि उनकी ऑफ-स्टंप के बाहर यानी चौथे स्टंप की कमजोरी हर गेंदबाज द्वारा उजागर की जा रही थी।
दूसरा, वह खेलना जारी रखना चाहते थे और इंग्लैंड दौरे पर भी जाना चाहते थे, लेकिन टीम के अंदर कुछ ऐसी बातें हुईं जिससे उन्हें लगा कि कई लोग उन्हें अब और नहीं चाहते थे।
कैफ ने आगे यह भी कहा कि जब आप पहले से ही फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हों, और ऊपर से इंग्लैंड में तेज गेंदबाज़ों के लिए सीम-फ्रेंडली परिस्थितियों (जहाँ वह पहले भी संघर्ष कर चुके हैं) का सामना हो, और साथ ही कोच या चयनकर्ताओं से समर्थन न मिले, तो यह सब बहुत भारी पड़ जाता है। इन सभी कारणों से कोहली को लगा कि प्लेइंग XI में उनकी जगह अब निश्चित नहीं है, और शायद वह 15 सदस्यीय टीम में भी न हों। इन्हीं वजहों से कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर वनडे फॉर्मेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।
कैफ ने अंत में आलचकों से यह प्रश्न किया कि कोहली ने ऐसा क्या गलत किया है और ये लोग कौन होते हैं उन पर उँगली उठाने वाले? विराट के फॉर्म की बात करें तो आखिरी आईपीएल में उन्होंने अभिषेक, श्रेयस और रोहित से भी ज़्यादा रन मारे थे। अगर आप उनकी पारियों को देखें और अपने दल के प्रति उनकी निष्ठा को देखें तो आप यह सवाल नहीं करेंगे।
You may also like
मुजफ्फरपुर रेल साईबर थाना ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल` तरीके से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज
धीमी शुरुआत के बाद 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार
25 गीगावाट सौर क्षमता के साथ भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक : प्रह्लाद जोशी
Mayawati Slams Samajwadi Party: मायावती ने फिर बोला सपा पर हमला, स्मारकों के टिकट का पैसा दबाकर रखने का लगाया आरोप, पूछा- सत्ता में रहते पीडीए की बात क्यों नहीं की