(Image Credit- Twitter X) 1. WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम
WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 12 अगस्त को दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान को मेजबान टीम के खिलाफ 202 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं, इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन जब पाकिस्तान टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई। मुकाबले में कैरेबियाई पेसर जायडन सील्ड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
2. महिला वर्ल्ड कप से पहले दीप्ति शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, पढ़ें बड़ी खबरभारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में, शानदार उछाल के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ताजा रैंकिंग में उनके 732 अंक हैं और वह पाकिस्तान की सादिया इकबाल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड हैं, जिनके 736 अंक हैं, यानी पहले नंबर से दीप्ति सिर्फ चार अंक दूर हैं।
3. Women’s ODI World Cup 2025: चिन्नास्वामी में नहीं गूंजेगी वर्ल्ड कप की धूम, कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसलाकर्नाटक के सीएम ने बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के किसी भी मुकाबले की मेजबानी की इजाजत नहीं दी है। यह फैसला टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले आया, जिसके चलते आईसीसी को मैचों को अन्य स्थान पर ट्रांसफर करना होगा।
यह निर्णय न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसने 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान भगदड़ की जांच की थी। इस घटना में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।
4. ‘क्या वह 10 या 12 साल तक ऐसा कर पाएंगे?’ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कपिल देवपूर्व विश्व विजेता कप्तान ने हाल में Squirrels यूट्यूब चैनल पर कहा- दो बातें हमेशा सामने आती हैं। दुनिया का कोई भी गेंदबाज जिसका एक्शन अजीब हो, बल्लेबाज के लिए गेंद को समझने में मलिंगा जैसी मुश्किल आती है। हम ऐसे गेंदबाजों का नेट्स पर अभ्यास नहीं करते, और अचानक कोई अलग एक्शन, मुश्किल एक्शन के साथ आ जाता है, तो एक सेकंड के उस हिस्से में, अगर आप समझ नहीं पाते कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है, तो गेंदबाज के लिए यही काफी है। इसलिए बुमराह विपक्षी टीम के लिए विनाशकारी साबित हो सकते हैं। लेकिन क्या वह इसे 10 या 12 साल तक बरकरार रख पाएंगे, जो एक क्रिकेटर के तौर पर हमें मुश्किल लगता है।
5. AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस के शतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 53 रनों से हरायाAUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 12 अगस्त को मरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में मेजबान टीम के खिलाफ 53 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 219 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह महज 165 रनों पर सिमट गई। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
6. IPL 2026: ये खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा, मिनी ऑक्शन से पहले अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणीअश्विन के मुताबिक इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर भारी बोली लगने की संभावना है, जबकि नामी भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी रकम हासिल करना मुश्किल होगा। अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, “यह ऑक्शन ऐसा होगा जहां भारतीय खिलाड़ियों को लेना मुश्किल होगा। शायद केवल नए चेहरे आएंगे और सबसे महंगे खिलाड़ी विदेशी होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “किसी टीम के लिए बड़े नाम के भारतीय खिलाड़ी को रिलीज करना जोखिम भरा होता है। नीलामी में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी नजर आएंगे।” अश्विन ने दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन और कैमरून ग्रीन को सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में रखा।
7. रोहित-कोहली ने छोड़ा गलत फॉर्मेट, टेस्ट नहीं वनडे को कहना चाहिए था अलविदा: आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित और विराट को वनडे क्रिकेट छोड़कर, टेस्ट खेलते रहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दोनों ने टी20 और टेस्ट छोड़ने का जो फैसला किया, वह काफी उलटा फैसला था। चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पहले एक साल में बहुत कम वनडे मैच खेले थे। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि दोनों ने गलत फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली। अगर वे टेस्ट क्रिकेट खेलते रहते और वनडे से रिटायरमेंट लेते तो शायद आज हालात बेहतर होते।
8. शुभमन गिल ने चौथी बार जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्डभारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी के जुलाई 2025 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड जीता है। उन्होंने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स व साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को पीछे छोड़कर ये अवाॅर्ड अपने नाम किया। जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल ने चार शतक लगाए थे।
You may also like
रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
तीर्थयात्रियों को गौचर से पुलिस ने लौटाया
कोलकाता में फिर गूंजेगी 'रात दोखोल' की आवाज, 14 अगस्त की आधी रात को होगा शांतिपूर्ण प्रदर्शन
संकटकाल में मददगार ही दोस्त,छात्रों ने आपदा प्रबंधन से सीखी मानवता
14 August 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए रोमांटिक साबित होगा गुरुवार, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन