Next Story
Newszop

बीसीसीआई ने की पुष्टि, आईपीएल 2025 सिर्फ एक हफ्ते के लिए हुआ सस्पेंड

Send Push
IPL Trophy (Image Credit- Twitter/X)

और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच आज यानी 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया। गवर्निंग काउंसिल ने जानकारी दी है कि ये टूर्नामेंट सिर्फ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। 7 दिन के बाद दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद नये शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए। जिसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में कई हमले किए, लेकिन उसे मुंहतोड़ जवाब मिला है। ऐसे में केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और स्टेकहोल्डर से सलाह लेने के बाद आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। यानी बाद में बाकी के मैचों को करवाया जाएगा। बाकी के मैच कब और कहां खेले जाएंगे, इस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 57 मैच खेले गए हैं। वहीं, 58वां मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने थे और फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में होना था। ऐसे में अब बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल बनाया जाएगा।

जल्द आईपीएल 2025 को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लेगा बीसीसीआई

फिलहाल एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है। बचे हुए मुकाबलों के लिए बीसीसीआई जल्द ही फैसला ले सकता है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि, ‘फिलहाल लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद हम हालात का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे।’ इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा। लीग के लिए विंडो को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘सभी बोर्ड हमारा समर्थन करते हैं। ऐसे में विंडो कोई चिंता की बात नहीं है।’

विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि ‘यह उनका निजी फैसला होगा, वो खुद ही इस पर फैसला लेंगे।’ इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है।

Loving Newspoint? Download the app now