IPL 2025, RR vs MI: के जारी सीजन का 50वां मैच आज 1 मई को राजस्थान राॅयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने 100 रनों से जीत हासिल की है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 218 रनों का लक्ष्य राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए रखा था, जिसका पीछा करते हुए आरआर सिर्फ 117 रन ही बना पाई। तो वहीं, यह जारी सीजन में लगातार मुंबई की छठी जीत है और इस जीत के बाद वह जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टाॅप पर पहुंच गई है।
आरआर बनाम एमआई, आईपीएल 2025 के 50वें मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो टाॅस हारकर मुंबई के लिए रोहित शर्मा (53) और रयान रिकेल्टन (61) ओपनिंग करने आए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी कर, टीम को मजबूत शुरुआत दी। साथ ही टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी 48-48 रनों की शानदार पारी खेली, और टीम का स्कोर 200 के पार लगाया।
दूसरी ओर, राजस्थान राॅयल्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर महीष तीक्षणा और रियान पराग को ही एक-एक सफलता मिली। इसके अलावा अन्य किसी गेंदबाज को कोई भी विकेट नहीं मिला।
इसके बाद, जब राजस्थान राॅयल्स मुंबई इंडियंस से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 16.1 ओवरों में सिर्फ 117 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए सिर्फ जोफ्रा आर्चर ही 30 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 13, वैभव सूर्यवंशी 0, नीतीश राणा 9 और रियान पराग 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।
दूसरी ओर, मुंबई की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 2 और दीपक चाहर व हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला।
Six in a row!
— CricTracker (@Cricketracker) May 1, 2025
Mumbai Indians are on a rampage in IPL 2025.
📸: JioHotstar pic.twitter.com/p7Jjpro0uB
You may also like
सिस्टम से निराश बाप ने खुद ही 8 साल तक कातिल को खोजा, 1 साइड मिरर से खुला राज 〥
इटली में कोमा में रहने वाली महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Bank Deposit : इस स्कीम में FD जैसा मिलेगा ब्याज, बचत खाते की तरह जब चाहे तब निकाल सकेंगे पैसा 〥
दोस्त की शादी में नाचते हुए आई मौत, Video बनाते-बनाते ही थम गई सांसें, जाने वजह 〥
क्या सर्दियों में ठंडी बीयर पीना सही है? जानें इसके फायदे और नुकसान