नई दिल्ली: 4 अगस्त दिन सोमवार से भारतीय शेयर बाजार फिर से खुलेगा। भारतीय शेयर बाजार फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान के चलते गिरावट झेल रहा है। यह गिरावट ओवरऑल बाजार में बनी हुई है हालांकि खबरों के आधार पर कुछ कंपनियों के शेयर में तेजी भी देखी जा रही है। आने वाले सोमवार के सत्र में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर भी एक बड़ी खबर की वजह से चर्चा में बना रह सकता है। दरअसल रेलवे सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी को 166.38 करोड़ रुपए का एक नया कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है।
किसने दिया ऑर्डररेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उन्हें यह 166.38 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ से दिया गया है। बीएसएनएल कंपनी ने यह ठेका रेलटेल कॉरपोरेशन को एडवांस वर्क आर्डर टर्म के साथ दिया है। इस प्रोजेक्ट को 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना है।
सेलिंग प्रेशर से गुजर रहा है यह सरकारी शेयररेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया को मिले इस बड़े ऑर्डर के बाद संभवत सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में बायर्स की एक्टिविटी इस शहर में बढ़ सकती है हालांकि पिछले 1 महीने से यह सरकारी शेयर में सेलर्स की हैवी सेलिंग के चलते गिरावट झेल रहा है। गिरावट का अंदाज़ आप इस बात से लगा लीजिए कि पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 17% और पिछले एक सप्ताह में 10% का बड़ा नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है हालांकि पिछले 3 महीने के आधार पर शेयर में करीब 19% की तेजी भी रिपोर्ट की गई है।
कैसी है वित्तीय हालत?लगभग 11361 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाले रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया कंपनी हाल के समय में तब चर्चा में आ गई थी जब कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून का रिजल्ट पेश किया था जिसमें इस कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36% से उछल करके 66 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।
रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी का इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू सालाना आधार पर 33.2% से उछल करके 743.8 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया था।
वहीं जून क्वार्टर में इस कंपनी का Ebitda 133 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 104 करोड़ रुपए लेवल पर था। अर्थात सालाना आधार पर 28% की तेजी देखने को मिली है।
Railtel Corporation का शेयर 1 अगस्त दिन शुक्रवार को 4% की बड़ी गिरावट के साथ 357 के भाव पर बंद हुआ था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
किसने दिया ऑर्डररेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उन्हें यह 166.38 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ से दिया गया है। बीएसएनएल कंपनी ने यह ठेका रेलटेल कॉरपोरेशन को एडवांस वर्क आर्डर टर्म के साथ दिया है। इस प्रोजेक्ट को 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना है।
सेलिंग प्रेशर से गुजर रहा है यह सरकारी शेयररेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया को मिले इस बड़े ऑर्डर के बाद संभवत सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में बायर्स की एक्टिविटी इस शहर में बढ़ सकती है हालांकि पिछले 1 महीने से यह सरकारी शेयर में सेलर्स की हैवी सेलिंग के चलते गिरावट झेल रहा है। गिरावट का अंदाज़ आप इस बात से लगा लीजिए कि पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 17% और पिछले एक सप्ताह में 10% का बड़ा नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है हालांकि पिछले 3 महीने के आधार पर शेयर में करीब 19% की तेजी भी रिपोर्ट की गई है।
कैसी है वित्तीय हालत?लगभग 11361 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाले रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया कंपनी हाल के समय में तब चर्चा में आ गई थी जब कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून का रिजल्ट पेश किया था जिसमें इस कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36% से उछल करके 66 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।
रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी का इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू सालाना आधार पर 33.2% से उछल करके 743.8 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया था।
वहीं जून क्वार्टर में इस कंपनी का Ebitda 133 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 104 करोड़ रुपए लेवल पर था। अर्थात सालाना आधार पर 28% की तेजी देखने को मिली है।
Railtel Corporation का शेयर 1 अगस्त दिन शुक्रवार को 4% की बड़ी गिरावट के साथ 357 के भाव पर बंद हुआ था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
बाढ़ प्रभावितों से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश
Bihar Crime News: बेगूसराय में बाहर का खाना खाने से दो कैदी बीमार, औरंगाबाद में करंट से दो लोगों की मौत
एमपी के इंदौर का रहने वाला गोवा में बैठकर मुंबई वाले को लगाया 6 लाख से अधिक का चूना! आप कैसे रहें सावधान?
उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश