Next Story
Newszop

RailTel Share: नवरत्न कंपनी रेलटेल की झोली में गिरा ₹396 करोड़ का प्रोजेक्ट; 9 Sep को दिखेगा फुल एक्शन

Send Push
नई दिल्ली: मंगलवार, 9 सितंबर के कारोबारी दिन में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर बाजार खुलने के बाद फुल एक्शन मोड में नजर आएगा। दरअसल, हुआ यह है कि सोमवार की देर शाम को रेलटेल कंपनी ने जानकारी दी है कि उनको कुल 396 करोड़ रुपए वैल्यू वाले मल्टीपल कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुए हैं। आर्डर प्राप्त कि यह खबर मंगलवार को Railtel Corporation of India Ltd शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ा सकती है।



रेलटेल कंपनी को 396 करोड़ का ऑर्डर बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल की तरफ से दिया गया है। इस आर्डर के तहत रेलटेल कंपनी को इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लैब्स, इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथमेटिक्स लैब और स्मार्ट क्लासरूम की मैटेरियल सप्लाई करनी है।



रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी को इस बड़े प्रोजेक्ट को दिसंबर 2025 और मार्च 2026 के बीच में पूरा करना है।



बता दे कि रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी को भारत की सरकार की तरफ से नवरत्न का दर्जा दिया गया है कंपनी पूरे भारत भर में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़े हुए बिजनेस को करती है इस कंपनी का मार्केट कैप 11380 करोड़ रुपए है



सोमवार 8 सितंबर को रेलटेल शेयर 0.4365% की तेजी के साथ 345 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।



रेलटेल का शेयर की हालत पिछले 3 महीने में कुछ खास नहीं रही है इस समय अवधि के दौरान इस शेयर में करीब 22% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में रेलटेल शेयर 19% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now