भारत और पाकिस्तान के तनाव के कारण बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से फिर खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 12 मई 2025 को इन सभी हवाई अड्डों को फिर से खोलने की घोषणा की। यानी नागरिक उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही 25 एयर रूट को भी खोल दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने पहले यह घोषणा की थी कि 9 मई से लेकर 15 मई 2025 तक ये उड़ाने आस्थाई रूप से बंद रहेगी। फिर से खोले गए 32 हवाई अड्डों की लिस्ट भी देखते हैं। https://x.com/AAI_Official/status/1921822679583142259?t=Y5xnEoMLtPJZCZct26Dbig&s=19 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने का फैसलाभारत के 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास किया, जिसके कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत ने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी फिर इंडिया के अनुसार 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक ये फैसला लागू था। लेकिन स्थति में सुधार होने के कारण 12 मई को ही सभी 32 एयरपोर्ट्स के संचालन को शुरू करने का फैसला लिया गया। सीजफायर की घोषणा के बाद फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर की घोषणा हुई। इसके बाद 11 मई को नियंत्रण रेखा पर शांति बनी रही। जिसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आस्थाई रूप से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने का फैसला किया है। https://x.com/AAI_Official/status/1921822679583142259?t=Y5xnEoMLtPJZCZct26Dbig&s=19 फिर से खोले गए 32 हवाई अड्डों की लिस्ट भारत-पाक तनाव के कारण 32 हवाई अड्डे को बंद किया गया था, जिन्हें अब नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया है। हालांकि यात्रियों को कुछ समय तक परिचालन सामान्य होने में विलंब हो सकता है।इन हवाई अड्डों में शामिल हैं -1. आदमपुर2. अंबाला3. अमृतसर4. अवंतीपुर5. बठिंडा6. भुज7. बीकानेर8. चंडीगढ़9. हलवारा10. हिंडन11. जैसलमेर12. जम्मू13. जामनगर14. जोधपुर15. कांडला16. कांगड़ा (गग्गल)17. केशोद18. किशनगढ़19. कुल्लू मनाली (भुंतर)20. लेह21. लुधियाना22. मुंद्रा23. नालिया24. पठानकोट25. पटियाला26. पोरबंदर27. राजकोट (हीरासर)28. सरसावा29. शिमला30. श्रीनगर31. थोइस32. उत्तरलाई 32 एयर पोर्ट बंद करने का ये था कारण 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें एक नेपाली सहित कुल 26 लोगों की जान गई थी। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में जो आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया। इसी तनाव के कारण भारत सरकार ने सीमा से लगे 32 एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया था। जिन्हें अब स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से चालू करने का आदेश जारी किया है। यात्रियों के लिए टिप्स1. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वह उड़ान से पहले अपनी एयरलाइंस की स्थिति को वेबसाइट की नवीनतम अपडेट से जांच लें। 2. एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे क्योंकि परिचालन को सामान्य होने में अभी समय रख सकता है। 3. एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के लिए बंद के दौरान रद्द हुई उड़ानों के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क के रीशेड्यूल लिंग या पूर्ण रिफंड की सुविधा भी प्रदान की है। 4. लोगों से यह भी अनुरोध किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं पर विश्वास ना करें। हवाई यात्रा के परिचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया या डीजीसीए, एयरलाइंस के आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें।
You may also like
'…इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Virat Kohli ही नहीं, उनसे पहले इन 7 क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने LOC के पास पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट को किया ढेर, सेना ने पेश किये सबूत
जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस के लिए धमकी देने वाला पुलिस रिमांड पर, वीडियो में जानें व्यापारी को धमकाया था
जयपुर समेत 4 शहरों में सिर्फ 8 लाख में मकान देगा हाउसिंग बोर्ड, वीडियो में जानें 4 शहरों में हाउसिंग योजनाएं लॉन्च